भाजपा सांसद ने शायनी घोष पर लगाया सेक्स वर्कर का आरोप, कहा- सजा का डर नहीं…

विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में अभद्र टिप्पणियों का दौर शुरू हो गया है। इस कड़ी में भाजपा सांसद सौमित्र खान ने अभिनेता शायनी घोष को सेक्स वर्कर बताया। साथ ही, कहा कि कोई भी चाहे मुझ पर केस दर्ज करा दे। मुझे सजा का कोई डर नहीं है। दरअसल, अभिनेत्री सायनी घोष ने शिवलिंग और देवी सरस्वती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद सौमित्र खान ने अभिनेत्री पर निशाना साधा।

शायनी घोष ने कही थी यह बात
जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री शायनी घोष ने ट्विटर पर भगवान शिव से संबंधित अश्लील तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। वहीं, शायनी ने देवी सरस्वती पर भी अभद्र टिप्पणी की थी। ऐसे में शायनी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में कई केस दर्ज कराए गए हैं।

भाजपा सांसद ने ऐसे दिया जवाब
इस मामले में भाजपा सांसद सौमित्र खान ने अभिनेत्री शायनी घोष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ‘फिल्म अभिनेत्री शायनी घोष ने देवी सरस्वती को सेक्स वर्कर कहा। मैं कहता हूं कि सायनी घोष ओरिजिनल सेक्स वर्कर है और यह कहने के लिए मेरे खिलाफ चाहे तो आप केस कर सकते हैं। ममता बनर्जी को जवाब देने का समय आ गया है, नहीं तो एक भी मंदिर नहीं रहेगा।’

ममता बनर्जी को भी घेरा
जानकारी के मुताबिक, भाजपा सांसद सौमित्र खान ने पूर्वी बर्दवान में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर जोरदार हमला बोला। साथ ही, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दे भी उठाए। भाजपा सांसद ने कहा कि ममता बनर्जी साइकिल देने का वादा कर रही हैं, लेकिन हम लोग सत्ता में आए तो हर घर में स्कूटी और परिवार के एक शख्स को नौकरी देने की व्यवस्था करेंगे।

बंगाल में गरमा रही राजनीति
बता दें कि पश्चिम बंगाल में सियासत लगातार गरमा रही है। यहां तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच लगातार हिंसक झड़प भी हो रही हैं, जिनमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर जय श्रीराम बोलने को लेकर भी दोनों राजनीतिक दलों में खींचतान चल रही है।

 

Related Articles

Back to top button