ग्रेटा थनबर्ग ने नासा के मंगल मिशन पर करारा तंज कसा

स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन ‘फ्राइडे फॉर फ्यूचर’ ने नासा  के मंगल मिशन को लेकर तंज कसा। ‘फ्राइडे फॉर फ्यूचर’ ने एक व्यंग्यपूर्ण पर्यटन विज्ञापन जारी किया है, जिसे धरती पर रहने वाले लोगों के लिए ‘वेक-अप कॉल’ बताया गया है।

विज्ञापन का नाम ‘वन प्रतिशत’ (1%) रखा गया है, जिसे ‘फ्राइडे फॉर फ्यूचर’ने गुरुवार सुबह नासा के रोवर के मंगल पर उतरने के प्रसास के मौके पर जारी किया। वीडियो में तस्वीरों के साथ एक वॉइसओवर चल रहा है।

इसमें मंगल ग्रह को नई दुनिया शुरू करने का स्थान बताया गया है। मंगल को ऐसा स्थान बताया गया है कि कोई युद्ध नहीं, कोई आपराधिकता, कोई महामारी नहीं और कोई प्रदूषण नहीं है।

Related Articles

Back to top button