फिरोजाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही
विभाग ने 50 फर्जी शिक्षक को किया बर्खास्त
बर्खास्त किये गए शिक्षको में सबसे ज्यादा शिकोहाबाद तहसील के
पहले भी 57 फर्जी शिक्षक किये जा चुके है बर्खास्त
दो दिन के अंदर होगी फर्जी बर्खास्त शिक्षको पर एफआईआर
जल्द ही जेल भेजे जाएंगे फर्जी शिक्षक
आगरा यूनिवर्सिटी से 2004/2005 में पैसे देकर खरीदी थी बीएड के फर्जी डिग्री
शिक्षक नेता,अन्य कॉलेजों में नौकरी कर रहे शिक्ष कों ने अपनी पत्नी,बहिन,साली,सास आदि अन्य रिश्तेदारों की बनवाई थी फर्जी डिग्री,उसी से पाई थी नौकरी
फर्जी डिग्री से ही बेसिक शिक्षा विभाग में पाई थी नौकरी
अबतक विभाग को लगाया लाखो का चूना
शिकोहाबाद नगर के लोगो ने पैसे देकर दूधिया,टेलर,कपड़ा बेचने वाले,परचून की दुकान करने वाले,खेत मे मजदूरी का काम करने वालो ने भी पाई थी फर्जी डिग्री से नौकरी
ऐसे लोगो ने अपनी तो अपनी अपनी पत्नियों की भी फर्जी डिग्री बनवाकर विभाग में लगवाई थी नौकरी
जनपद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में है सबसे ज्यादा फर्जी शिक्षक व फर्जी शिक्षकाएँ
फर्जी शिक्षका कुसुमलता पत्नी उपेंद्र कुमार को bsa अरविंद पाठक ने किया बर्खास्त
कुसुमलता की गहरी पैठ थी यूनिवर्सिटी सहित बेसिक शिक्षा विभाग में
दो दिन के अंदर होगी कुसुमलता सहित अन्य फर्जी शिक्षको पर रिपोर्ट दर्ज
फर्जी शिक्षको पर पहले भी हो चुकी है एफआईआर
6 माह से ज्यादा होने के बाबजूद नही लगी है अभी तक चार्जशीट
फर्जी शिक्षको ने जांच अधिकारियों से कर रखी है सेटिंग
टेम्पर्ड वालो से काम लिया जाएगा साथ ही तनख्वाह भी दी जाएगी – अरविंद पाठक
जिन फर्जी शिक्षिक-शिक्षिकाओं पर पहले रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है उनके मामले में एक सप्ताह के अंदर चार्जशीट दाखिल कर गिरफ़दारी की जाएगी चाहे वो कितना भी प्रभावशाली क्यो ना हो – क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद खनेड़ा जी