कंगना रनौत ने 2024 चुनाव परिणाम को लेकर किया बड़ा दावा, ट्वीट पर फैंस जमकर दे रहे प्रतिक्रियाएं
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पॉलिटिक्स ज्वाइन ना करते हुए भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। एक्ट्रेस लगातार राजनीतिक पार्टी बीजेपी को सपोर्ट करती देखी जा रही हैं। चाहें किसान आंदोलन हो या कोई भी मुद्दा एक्ट्रेस अक्सर बीजेपी के सपोर्ट में खड़ी देखी जाती हैं। इसी कड़ी में कंगना ने ट्वीट कर एक नया दावा कर दिया है। एक्ट्रेस के मुताबिक साल 2024 में भी नरेंद्र मोदी ही भारत के प्रधानमंत्री होंगे। एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।’
सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली पंगा क्वीन कंगना रनौत ने पीएम मोदी की सराहना में एक और ट्वीट किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस बड़ा दावा करती भी नजर आई हैं। एक रिपोर्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं,’मैं सस्पेंड होने की कीमत पर कहती हूं, कि 2024 में भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे।’ कंगना के इस ट्वीट के बाद से ही प्रतिक्रियाओं का बाजार गर्म है। जहां कुछ लोग कंगना के सपोर्ट में दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं कुछ इसपर अपना मत देते हुए एक्ट्रेस से ही सवाल पूछने लगे हैं।
एक यूजर ने कंगना के ट्वीट पर लिखा,’कंगना मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। लेकिन, बीजेपी में एक नियम है जो खुद मोदी जी ने तय किया है। ये नियम है कि कोई भी पॉलिटिशियन 75 साल की उम्र के बाद चुनाव नहीं लड़ेंगे। 2024 में मोदी जी भी 75 के ऊपर ही होंगे, फिर अगर वही प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह उनका दिखावे वाला व्यवहार होगा।’