ऐशबाग़ ईदगाह के ईमाम मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली का बयान
![](https://lokprahri.com/wp-content/uploads/2021/03/HN.jpg)
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वाईस चान्सलर के ख़त पर बोले ख़ालिद रशीद
लाउडस्पीकर पर अज़ान पर रोक लगाने की हम सख़्त अल्फ़ाज़ में मज़म्मत करते हैं
उन के इल्म में ये बात होनी चाहिए अपने मुल्क की तारीख़ उन को जानना चाहिए
![](https://lokprahri.com/wp-content/uploads/2021/03/HN.jpg)
पूरी दुनिया मे देश को गंगा जमुनी तहजीब के लिये जाना जाता है
मुल्क के लोग एक दूसरे के मज़हब की इज़्ज़त करते हैं
मस्जिदो से अज़ाने और मंदिरों कीर्तन भजन की आवाज़ फ़िज़ा में हमेशा से गूँजती है और किसी की नीन्द में खलल नही पड़ता है
इस तरह की बाते बेमानी है
हाईकोर्ट का पहले से ऑर्डर है उस पर अमल हो रहा है
सब से अपील है अपने अपने मज़हब पर अमल करते हुए एक दूसरे के दूसरे की मज़हबी बातों की इज़्ज़त करें
और बेमक़सद बातों में अवाम को न उलझाएं