गोमतीनगर विस्तार पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर चोर गिरफ्तार

शातिर चोरों के कब्जे से जेवरात व अन्य सामान बरामद।

डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन कर रहे है प्रेस वार्ता।

आरोपी शिव पूजन , रिंकी शुक्ला, सिराजुद्दीन उर्फ सिराज गिरफ्तार।

तीनो आरोपी हरदोई के रहने वाले।

आरोपियों के पास से सोने के टप्स, सोने की झुमकी, सोने की अंगूठी, सोने की चैन, रोल गोल्ड चैन, के साथ 1 हुंडई कार up32hk8692 बरामद हुई।

40 घंटे में डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन के नेतृत्व में घटना से पर्दा उठाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उप पुलिस आयुक्त गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव घटना के खुलासा का समय रही मौजूद।आरोपियों ने राजधानी की कई ज्वैलर्स की दुकान को बनाया था निशाना।

ओमश्री ज्वैलर्स, पलक ज्वैलर्स, को बनाया था निशाना।

सभी आरोपियों की उम्र 35 साल से कम ।

लखनऊ कमिश्नरेट की टीम को मिली सफलता।

गोमतीनगर विस्तार के अंतर्गत दिया था आरोपियों ने घटना को अंजाम।

Related Articles

Back to top button