मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने के निर्देश दिए
कोविड-19 से उपचार की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखी जाए,
कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर सतर्कता बरतने के निर्देश
सभी जनपदों में कोविड-19 के उपचार की व्यवस्था सुदृढ़ रहे-सीएम योगी
एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में वेन्टिलेटर्स
तथा एच0एफ0एन0सी0 की व्यवस्था अवश्य रहे-सीएम योगी
मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य तथा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को कोविड-19 के दृष्टिगत बैठक आहूत कर स्थिति की गहन समीक्षा करने के निर्देश
जनपद लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुरादाबाद तथा सहारनपुर में प्राथमिकता के आधार पर
लक्षित आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण कराने के निर्देश
प्रधानमंत्री जी ने आगामी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयन्ती से लेकर 14 अप्रैल, 2021 को बाबा साहब डाॅ0 बी0आर0 आंबेडकर
की जयन्ती तक, ‘टीका उत्सव’ मनाए जाने का आह्वान किया-सीएम योगी
टीका उत्सव में प्रदेश के लक्षित आयु वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर भाग लें-सीएम योगी
‘टीका उत्सव’ के सफल आयोजन के लिए कार्ययोजना बनाएं, इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क के अनिवार्य उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए-सीएम योगी
कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूकता तथा कोरोना से सम्बन्धित अन्य आवश्यक विचार-विमर्श के उद्देश्य से आगामी 11 अप्रैल को राज्यपाल जी और मुख्यमंत्री जी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों तथा सदन के दलीय नेताओं के साथ, 12 अप्रैल को समस्त महापौर एवं पार्षदों तथा 13 अप्रैल को धर्मगुरुओं के साथ संवाद करेंगे
लखनऊ के बलरामपुर चिकित्सालय में 300 बेड का कोविड हाॅस्पिटल संचालित किया जाए, एरा मेडिकल काॅलेज तथा टी0एस0 मिश्रा मेडिकल
काॅलेज को पूरी तरह कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया जाए-सीएम योगी
यह व्यवस्था बनायी जाए जिसके तहत जनपद लखनऊ,प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50 प्रतिशत कर्मी ही आएं-सीएम योगी
प्रतिदिन 02 लाख कोरोना टेस्ट करने के निर्देश, इसमें 01 लाख टेस्ट आर0टी0पी0सी0आर0 विधि से अवश्य किए जाएं-सीएम योगी
निगरानी समितियां पूरी तरह सक्रिय रहें-सीएम योगी
काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए-सीएम योगी
इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश
कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किए
जाने पर बल, इस कार्य में पब्लिक एड्रेस सिस्टम का पूरा उपयोग किया जाए-सीएम योगी
ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता व सेनिटाइजेशन का कार्य अभियान चलाकर किया जाए-सीएम योगी
रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा हवाई अड्डों पर लोगों की इन्फ्रारेड थर्मामीटर एवं पल्स आक्सीमीटर के माध्यम से स्क्रीनिंग के साथ-साथ आवश्यकतानुसार रैपिड एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से जांच की व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के निर्देश