लोकप्रिय कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने लिए सात फेरे, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
मशहूर टीवी कॉमेडियन शो द कपिल शर्मा शो फेम सुगंधा मिश्रा ने जाने माने लोकप्रिय कॉमेडियन डॉ। संकेत भोसले से शादी रचा ली है। दोनों ने शादी की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा कर प्रशंसकों को ये खुशखबरी दी है। हालांकि दोनों ने बहुत मजेदार अंदाज में शादी की घोषणा की। सुगंधा ने जहां शादी की तस्वीर साझा कर लिखा, और इसी के साथ…डॉ संकेत, तुम्हारी लाइफ और मेरे रूल्स।
वहीं संकेत ने तस्वीर साझा कर लिखा, और इसी के साथ तीन नाम पूरे हो गए…सुगंधा मिश्रा भोसले। दोनों के पोस्ट पर प्रशंसकों के साथ-साथ स्टार्स भी कमेंट कर रहे हैं। सभी जोड़ी की प्रशंसा कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने सगाई तथा मेहंदी की तस्वीरें साझा की थी। दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं। सुगंधा और संकेत की शादी जालंधर में हुई है। शादी में केवल लोग ही सम्मिलित हुए हैं। कोरोना के नियमों का पालन करते हुए सारी व्यवस्था की गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी मेहमानों का शादी के वेन्यू में आने से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था।
साथ ही सुगंधा ने अपने आउटफिट को लेकर बताया था कि वह हमेशा से ही अपनी शादी पर लाल रंग का लहंगा पहनना चाहती थीं किन्तु लाल रंग अभी आउट ऑफ फैशन है। सभी को पेस्टल कलर पसंद आते हैं इसलिए उन्होंने शादी के लिए ऑफ वाइट कलर का लहंगा चुना है। मगर जैसा उन्हें पसंद है उसी प्रकार उनके लहंगे पर मंदिर और मोर की डिजाइन का काम किया गया है। सुगंधा स्वयं कमाल की गायिका हैं तथा इसलिए उन्होंने अपनी शादी और संगीत के लिए सांग भी बनाया था किन्तु लॉकडाउन ने उनकी सारी योजना पर पानी फेर दिया मगर सुगंधा ने ये तय किया है कि शादी के पश्चात् वो इस गाने को अवश्य साझा करेंगी।