CCI ने Tata Group द्वारा SGS के 64.3 शेयर कैपिटल के अधिग्रण को दी मंजूरी

नई दिल्ली, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने Tata Digital Limited द्वारा Supermarket Grocery Supplies Private Ltd (SGS) के 64.3 शेयर कैपिटल के अधिग्रण को अपनी मंजूरी दे दी है। SGS बिजनेस टू बिजनेस मार्केट में सक्रिय है और business.bigbasket.com के जरिए बिक्री करता है। Tata Digital Limited एक या ज्यादा चरण में प्राइमरी और सेकेंडरी एक्विजिशन के जरिए SGS के 64.3 फीसद शेयरों का अधिग्रहण कर सकता है। Tata Group लंबे समय से BigBasket को खरीदने की कोशिश में लगा था। 

इस प्रस्तावित डील से चीन के अरबपति उद्योगपति जैक मा के नियंत्रण वाले अली बाबा और अन्य निवेशकों के इस कंपनी से निकलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। 

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि  SGS एक अलग ट्रांजैक्शन के जरिए इनोवेटिव रिटेल कॉन्स्पेट्स प्राइवेट लिमिटेड के पूर्ण नियंत्रण हासिल कर सकता है। 

इनोवेटिव रिटेल कॉन्स्पेट्स B2C बिजनेस में है और www.bigbasket.com एवं Big Basket मोबाइल ऐप के जरिए खुदरा ग्राहकों को ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स बेचता है।

Related Articles

Back to top button