Infinix Note 10 और Note 10 Pro की इस दिन होगी लॉन्चिंग, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
नई दिल्ली, Infinix Note 10 और Infinix Note 10 Pro स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का खुलासा हो गया है। इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन को 7 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और Mediatek प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आ सकते हैं।
इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी का सपोर्ट दिया जा सकता है। Flipkart की लिस्टिंग से Infinix Note 10 सीरीज की लॉन्चिंग का ऐलान किया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Note 10 में 6.95-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ FHD+ (1080×2460 पिक्सल) रेजोल्यूशन का इस्तेमाल किया जा सकता है। डिवाइस में MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। डिवाइस में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा 2MP पोर्ट्रेट लेंस और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। पावरबैकअप के लिए फोन में एक 5000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है।
Infinix Note 10 Pro मॉडल में 6.95-इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। Infinix Note 10 Pro स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। Note 10 Pro स्मार्टफोन में एक क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP पोर्ट्रेट लेंस और 2MP B&W लेंस का सपोर्ट दिया गया है। इसमें भी 5000mAh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
Infinix Note 10 और Note 10 Pro की संभावित कीमत
Infinix Note 10 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन को 20,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। ग्लोबल मार्केट में Infinix Note 10 की कीमत 200 डॉलर (करीब 14,713 रुपये) है। जबकि Infinix Note 10 Pro स्मार्टफोन को 260 डॉलर (करीब 19,127 रुपये) में पेश किया जा सकता है।