सभी सीटों पर जीतेगी बसपा.. सतीश मिश्र
- प्रतापगढ़ में सभ को किया संबोधित
- उम्मीद से कम पहुंचे लोग
प्रतापगढ़ में फ्लॉप शो रहा बसपा का प्रबुध्दवर्ग सम्मेलन, 5 से 7 हजार की भीड़ जुटाने के लगी थी बसपा, लेकिन कार्यक्रम बसपा के पूर्व विधायक के घर के लॉन में किया गया आयोजित जिसकी क्षमता महज कुछ सैकड़ा लोगों के बैठने भर की रही।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्र डेढ़ घण्टे विलम्ब से पहुचे तो बसपाइयों ने किया जोरदार स्वागत, ढोलताशे, शंख, घड़ियाल और 51 ब्राम्हणों द्वारा मंत्रोचार के बीच किया गया स्वागत। कार्यक्रम में जमकर उड़ी शोशल डिस्टनसिंग और कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां। इस दौरान जनसत्ता दल के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह “राजा भइया” के बाबत पूंछे गए सवाल पर बोलने से बचते नजर आए सतीश मिश्र, बिना राजा भइया का नाम लिए बोले सतीश मिश्र अबकी बार सभी सीट बसपा जीतेगी। प्रतापगढ़ ब्राम्हणों का मजबूत गढ़ है, ब्राम्हण किसी डरते दबते नही है और इस बार बहुजन समाज पार्टी का साथ देंगे। टिकैत द्वारा लखनऊ को दिल्ली बनाने की बात बोले आंदोलन के बावजूद सरकार पर कोई असर नही हो रहा है हमारी सरकार बनी तो किसानों को जरूर न्याय दिलाएंगे।