कर्नाटक में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद को लेकर अलीगढ़ में गरमाया माहौल, अखिल भारत हिंदू महासभा आज देगा ज्ञापन
AMU hot on hijab कर्नाटक में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद को लेकर अलीगढ़ में माहौल गरमाता जा रहा है। एएमयू में छात्रों के प्रदर्शन के बाद अब अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर डा. अन्नपूर्णा भारती भी शुक्रवार को इस संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपेंगी। पुलिस प्रशासन भी इस मामले को लेकर अलर्ट हो गया है। एएमयू छात्रों की ओर से डक प्वाइंट से बाबे सैयद गेट तक मार्च निकालना था। छात्रों ने कोरोना की गाइड लाइन पालन भी नहीं किया।
हिजाब को लेकर एएमयू में नारेबाजी
कर्नाटक के कालेज में हिजाब पहनने वाली छात्राओं के प्रवेश न लेने का मामले की गूंज अलीगढ़ में भी उठने लगी है। इसे लेकर बुधवार को एएमयू छात्र-छात्राओं ने बिना अनुमति के ही परिसर में नारेबाजी की। हालांकि बाद में एएमयू प्रशासन ने छात्रों को मतदान व कोरोना का हवाला देते हुए प्रदर्शन न करने की अपील की। कैंपस में मार्च निकालने की अनुमति भी नहीं दी। इसके बाद छात्र-छात्राएं वहां से चले गए। इनमें बड़ी संख्या में बाहरी युवक-युवती थे। छात्रों ने 11 फरवरी को मार्च निकालने की चेतावनी भी दी है। कुछ दिन पहले कर्नाटक के उडुपी में कालेज परिसर में हिजाब पहनने वाली छात्राओं के प्रवेश न लेने के मामले को लेकर बुधवार को एएमयू छात्रों की ओर से डक प्वाइंट से बाबे सैयद गेट तक मार्च निकालना था। अनुमति न मिलने के बाद भी दोपहर बड़ी संख्या में छात्र डक प्वाइंट पर इकट्ठा होने लगे। इस प्रदर्शन में बाहरी युवक-युवती भी थे। काफी देर तक डक प्वाइंट पर ही नारेबाजी की। इसकी भनक एएमयू प्रशासन को लगी तो प्रक्टोरियल टीम ने प्रदर्शन न करने के लिए समझाया। प्राक्टर प्रो. एम वसीम अली ने बताया कि छात्रों को प्रोटेस्ट के लिए अनुमति मांगी थी, जो नहीं दी गई। इसके बाद भी छात्र-छात्राएं डक प्वाइंट पर एकत्रित हो गए।