यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले 1432 नए संक्रमित, इतने लोगो की मौत
लखनऊ, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर लगातार कमजोर होती जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1432 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में प्रदेश में कोरोना संक्रमित 2481 मरीज स्वस्थ हुए हैं तो सात ने जान भी गंवाई है। बता दें कि आज से राज्य में नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल खुल जाएंगे।
कोरोना के सर्वाधिक 203 नए संक्रमित लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 81, झांसी में 74, बदायूं में 64, वाराणसी में 63, हरदोई में 46, प्रयागराज में 41, कानपुर नगर में 40 नए मामले सामने आए। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए पिछले 24 घंटे के दौरान 187440 नमूनों की जांच हुई।
इसे मिलाकर अब तक प्रदेश में 10.19 करोड़ लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। प्रदेश में अब तक 20.58 लाख लोग कोरोना संक्रति हुए हैं जिनमें से 20.2 लाख मरीज ठीक भी हुए हैं। सूबे में कोरोना संक्रमण की दर घटकर अब 0.76 प्रतिशत रह गई है।
इन पांच जिलों में सर्वाधिक मरीज
लखनऊ- 2504
झांसी- 900
गौतम बुद्ध नग- 752
वाराणसी- 629
लखीमपुर खीरी- 547