बिटकॉइन 30 हजार डॉलर के नीचे फिसला, कल हुआ था इतने फीसद का उछाल
नई दिल्ली, 1 दिन पहले यानी कि शुक्रवार को बिटकॉइन में तेजी देखने को मिली थी। बिटकॉइन 1530.09 डॉलर यानी 5.33 फीसद ग्रोथ के साथ 30204.92 डॉलर पर बंद हुआ था। वहीं, आज बिटकॉइन में गिरावट दर्ज की गई है। बिटकॉइन 30,000 डॉलर के नीचे फिसल गया है।
दरअसल, आज शनिवार को दुनिया की सबसे बड़ी और लोगों की पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में आज 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। शनिवार की सुबह 8 बजे के बिटकॉइन 29258.10 डॉलर के आस-पास नजर आ रही थी। बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है, जब यह गिरावट दर्ज की गई है। बिटकॉइन में इस साल अब तक 36 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। नवंबर 2021 में इसकी वैल्यू 69000 डॉलर थी, जो अब काफी नीचे आ गई है।
क्रिप्टो में निवेश कर रहे लोग
ग्लोबल क्रिप्टो फंडों में इस हफ्ते इस साल का रिकॉर्ड वीकली नेट इनफ्लो (शुद्ध निवेश) देखने को मिला है। पिछले हफ्ते (7-13 मई) ग्लोबल क्रिप्टो फंडों में कुल 27.4 करोड़ डॉलर का निवेश आता नजर आया है। इससे ये बात तो साफ हो जाती है कि इस समय निवेशकों को क्रिप्टो फंडों में निवेश के अच्छे मौके नजर आ रहे हैं। लोग इसमें जमकर निवेश कर रहे हैं। पिछले हफ्ते दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एसेट बिटकॉइन को सबसे ज्यादा फायदा होता नजर आया है। इस क्रिप्टो में निवेशकों द्वारा कुल 29.9 करोड़ डॉलर का निवेश आता दिखा है।
अन्य क्रिप्टोकरेंसी का हाल
वहीं अगर हम दूसरी क्रिप्टोकरेंसी पर नजर डालें तो शनिवार को Ether 2.7 फीसदी की गिरावट के साथ 1,963.42 डॉलर पर नजर आ रहा है। वहीं, Polkadot 3 फीसदी की गिरावट के साथ 9.68 डॉलर के स्तर पर दिख रहा है। इसी तरह Solana 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 49.89 डॉलर पर और Shiba Inu 2 फीसदी की गिरावट के साथ 0.00001159 डॉलर पर नजर आ रहा है। वहीं, Dogecoin 2.7 फीसदी की गिरावट के साथ 0.084424 डॉलर पर है।