सीबीआइसी एवं सीबीएन में हवलदार के कुल 7301 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन की जा रही

सीबीआइसी एवं सीबीएन में हवलदार के कुल 7301 पदों

22 मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार सीबीटी के एसएससी द्वारा जारी अनौपचारिक आंसर-की के और परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार संभावित कट-ऑफ से उम्मीदवार अपने नतीजों की अनुमान लगा सकते हैं और आगे की तैयारी में रिजल्ट का इंतजार किए बिना जुट सकते हैं।विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों व सम्बद्ध विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और सीबीआइसी एवं सीबीएन में हवलदार के कुल 7301 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है एसएससी एमटीएस परीक्षा 2021 के पहले चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के लिए अनौपचारिक आंसर-की जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से एसएससी एमटीएस, हवलदार आंसर-की 2021-22 डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, इसी लिंक से आंसर-की को लेकर अपनी आपत्तियां, यदि कोई हो, भी दर्ज करा सकते हैं।

SSC MTS, Havaldar Exam 2021-22: आंसर-की और संभावित कटऑफ से जानें अपने नतीजे

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे एसएससी एमटीएस, हवलदार आंसर-की 2021-22 से अपने अंकों का अनुमान लगा सकते हैं। हालांकि, सफल घोषित किए जाने के लिए उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा फाइनल आंसर-की के साथ जारी किए वाले एसएसएसी एमटीएस रिजल्ट 2021 का इंतजार करना होगा, जिसमें आयोग द्वारा विभिन्न श्रेणियों और राज्यों के अनुसार न्यूनतम उत्तीर्णांक यानि कट-ऑफ जारी किया जाएगा। तब तक उम्मीदवार जागरणजोश के परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार (नीचे दिए गए) एसएससी एमटीएस, हवलदार परीक्षा 2021 के संभावित कट-ऑफ से अपने नतीजों की अनुमान लगा सकते हैं और अगले चरण की तैयारी में अभी से जुट सकते हैं:-

Related Articles

Back to top button