मेजबान की कोशिश होगी वह हर हाल में आखिरी मुकाबला जीतकर इसे टाल सके
इसे टाल सके
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का फैसला पहले ही हो चुका है। शनिवार को चौथा मुकाबला जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली। अब रविवार को वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने के इरादे से रोहित शर्मा की टीम उतरेगी। मेजबान की कोशिश होगी वह हर हाल में आखिरी मुकाबला जीतकर इसे टाल सके।
पहले चार मुकाबलों के वक्त में बदलाव देखने को मिला है चाहे वो बारिश की वजह से हो या किसी और कारण से। अब सबके मन में यही सवाल है किया आखिरी मुकाबला वक्त पर शुरू हो पाएगा। शेड्यूल के मुताबिक तो सीरीज के पांचवें और आखिरी टी20 को 8 बजे शुरू किया जाना है। मुकाबले से पहले जान लीजिए इससे जुड़ी सभी अहम बातें।
कब खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाना है।
कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाना है।
कितने बजे खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टी20, भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से शुरू होना है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टास कितने बजे होगा ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले आखिरी टी20 में मैच से आधा घंटा पहले शाम 7.30 बजे टास होगा।
कहां देखें भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज के आखिरी मैच को लाइव ?
भारत और वेस्टइंडीज बीच सीरीज के आखिरी टी20 का लाइव टेलीकास्ट आप भारत में दूरदर्शन के खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर देख सकते हैं। वही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग के लिए फैन कोड एप पर जा सकते हैं। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी हर एक खबर के लिए आप दैनिक जागरण वेबसाइट पर आएं।