सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
सुल्तानपुर। लंभुआ विधानसभा के प्रतापपुर कमैंचा (चांदा) ब्लाक की ग्रामसभा “घमहा” के दो युवाओं “आंसू तिवारी और मौसम तिवारी” की देर रात एक *सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
इस आकस्मिक मृत्यु का हृदय विदारक समाचार अत्यंत कष्टकारी है। मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना संप्रेषित करता हूं।
भगवान दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।