राज कुमार के बाद अब विजय कुमार के हाथ उत्तर प्रदेश की कमान
लखनऊ। प्रदेश में लगातार तीसरी बार कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति की गई है। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार उत्तर प्रदेश के नये पुलिस मुखिया होंगे। वह अभी डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के पद पर तैनात हैं। उनका कार्यकाल 31 जनवरी 2024 को समाप्त होगा।
विजय कुमार मूलरूप से जालौन के रहने वाले हैं। वह दलित समाज से आते हैं। सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद विजय कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी।
विजय कुमार कई अहम पदों पर रह चुके हैं और वे यूपी के विभिन्न जिलों की कमान भी संभाल चुके हैं। वे बरेली सिटी और देहात के एसपी रहे हैं और पीलीभीत, बांदा, महाराजगंज, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर व लखनऊ के एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।