लिस्ट होने से पहले ही GMP में बवाल काट रहा ये आईपीओ, लिस्टिंग वाले दिन मालामाल हो सकते हैं निवेशक

लाउंज और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड (Travel Food Services IPO) का 2000 करोड़ रुपये का आईपीओ क्लोज हो चुका है। शेयरों का आवंटन भी हो चुका है। 10 जुलाई को शेयरों का अलॉटमेंट हुआ था। जिन लोगों को शेयर आवंटित हो चुके हैं, उनके शेयर शुक्रवार, 11 जुलाई को डीमैट खातों में जमा कर दिए गए हैं। जिन्हें शेयर अलॉट नहीं हुए हैं उनके पैसे भी 11 जुलाई को ही भेज दिए गए हैं। इस समय कंपनी के GMP ने बवाल काट रखा है। इसकी लिस्टिंग सोमवार 14 जुलाई को होनी है। लेकिन लिस्टिंग से पहले ही निवेशक बहुत ही उत्साहित हैं। इसके पॉजिटिव लिस्टिंग की संभावना जताई जा रही है। आइए जानते हैं कि इसका GMP कितना है।

2007 में स्थापित, ट्रैवल फूड सर्विसेज ने हवाई अड्डे के खाद्य और पेय पदार्थ क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। भारत और मलेशिया में इसके 397 क्विक सर्विस रेस्टोरेंट और लाउंज है। कंपनी 117 साझेदार और इन-हाउस ब्रांडों के व्यापक पोर्टफोलियो का प्रबंधन करती है।

भाग रहा है Travel Food Services का GMP
ग्रे मार्केट प्रीमियम में Travel Food Services के आईपीओ का जीएमपी बवाल काटता नजर आ रहा है। अभी फिलहाल इसका जीएमपी 40 रुपये है। इस जीएमपी के हिसाब से यह 1140 रुपये के स्तर पर लिस्ट हो सकता है। यानी निवेशकों को 3.64 फीसदी का मुनाफा हो सकता है।

ट्रैवल फूड सर्विसेज का आईपीओ 7 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और 9 जुलाई को क्लोज हुआ था। इसके आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस 2.88 गुना था।

Travel Food Services के IPO की डिटेल
Travel Food Services IPO का प्राइस बैंड 1,045 से लेकर 1,100 रुपए था। इसकी लॉट साइज 13 शेयरों की थी। यानी कम से कम 13,585 से 14,300 रुपए बिडिंग के लिए जरूरी थे। कंपनी ने आईपीओ से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 599 करोड़ रुपए जुटाए थे।

Related Articles

Back to top button