जन्माष्टमी के दिन जरूर आजमाएं तुलसी के ये उपाय

सनातन धर्म में जन्माष्टमी (Janmashtami 2025) के पर्व का विशेष महत्व है। इस पर्व के आने का भगवान श्रीकृष्ण के भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन तुलसी से जुड़े उपाय किए जाते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार तुलसी के उपाय करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है। चलिए जानते हैं इन उपायों (Tulsi Ke Upay)के बारे में।

जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है। धर्मिक मान्यता के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ है। इसलिए इस तिथि पर हर साल जन्माष्टमी का पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है।

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार जन्माष्टमी 15 अगस्त (Janmashtami 2025 Date) को मनाई जाएगी। इस खास अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना और तुलसी से जुड़े उपाय किए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है।

अगर आप भी लड्डू गोपाल को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए तुलसी के उपाय जन्माष्टमी पर जरूर करें। इससे साधक को शुभ फल की प्राप्ति होगी।

जन्माष्टमी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Shri Janmashtami 2025 Date and Shubh Muhurat)
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत-15 अगस्त को देर रात 11 बजकर 49 मिनट पर

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का समापन- 16 अगस्त को रात 09 बजकर 34 मिनट पर

वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल
अगर आप वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो जन्माष्टमी के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाएं और रोजाना तुलसी की पूजा-अर्चना करें। आखिरी में तुलसी की परिक्रमा लगाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है और घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है। वास्तु के अनुसार, तुलसी को घर की पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है।

प्रसन्न होंगे लड्डू गोपाल
जन्माष्टमी के दिन सुबह स्नान करने के बाद लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना करें और माखन-मिश्री, फल समेत आदि चीजों का भोग लगाएं। भोग में तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करें। ऐसा माना जाता है कि भोग में तुलसी के पत्ते शामिल करने से प्रभु प्रसन्न होकर भोग को स्वीकार करते हैं और सभी मुरादें पूरी होती हैं।

नकारात्मक ऊर्जा से मिलेगा छुटकारा
जन्माष्टमी के दिन तुलसी के पास देसी घी का दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। इस उपाय को करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।

Related Articles

Back to top button