
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली तक जीएसटी फ्रेमवर्क में बदलाव की योजना बना रहे हैं। माना जा रहा है कि इससे कई सेक्टर्स के लिए जीएसटी रेट कम होगा, जिसके नतीजे में बहुत सी कंपनियों को फायदा होगा। इससे ऑटो, फाइनेंस, रियल एस्टेट, कंज्यूमर और सीमेंट जैसे सेक्टर्स के शेयरों में तेजी की संभावना दिख रही है।
जीएसटी रिफॉर्म्स का मकसद रिटेल कीमतों को कम करना है। दोपहिया और छोटी कारों को इसका फायदा हो सकता है। सीमेंट सेक्टर के रेवेन्यू में बढ़ोतरी हो सकती है। बढ़ती खपत से बैंकों को लाभ होगा। आइए जानते हैं कि वो कौन से 40 से ज़्यादा शेयर हैं, जिन्हें जीएसटी रिफॉर्म्स से बड़ा लाभ मिल सकता है।
घट जाएगी टैक्स रेट
पीएम मोदी द्वारा घोषित जीएसटी रिफॉर्म्स 2.0 में मौजूदा चार स्लैब स्ट्रक्चर को घटाकर केवल दो रेट वाला करने की बात कही गयी है। नई टैक्स रेट में केवल 5% और 18% वाले स्लैब होंगे। इसके नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं क्योंकि जानकारों के अनुमानों के अनुसार, इस समय 12% स्लैब में शामिल लगभग 99% वस्तुएँ 5% स्लैब में ट्रांसफर हो जाएँगी, जबकि 28% स्लैब में शामिल 90% वस्तुएँ 18% स्लैब में आ जाएँगी।
4-5 फीसदी घटेंगे रिटेल दाम
माना जा रहा है कि नए जीएसटी रिफॉर्म्स रिटेल कीमतों को 4-5% तक कम करने के लिए तैयार किए गए हैं, जिससे घरेलू बजट को जरूरी राहत मिलेगी। साथ ही सभी कैटेगरियों में कंजप्शन को बढ़ावा मिलेगा। जिन सेक्टरों को ज्यादा फायदा होगा, उनमें कंजप्शन के अलावा ऑटोमोबाइल, सीमेंट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और बैंकिंग और फाइनेंशियल्स शामिल हैं।