कौन है अवधूत साठे, शेयर बाजार में क्या गड़बड़ी कर रहा था

शेयर बाजार में हर तरह की अवैध कारोबारी गतिविधियों को रोकने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI लगातार एक्शन ले रहा है। इसी कड़ी में सेबी ने मुंबई में एक बड़े फाइनेंशियल इन्फ्लुएंसर अवधूत साठे के खिलाफ बड़े सर्च ऑपेशन को अंजाम दिया है। दरअसल, सेबी लगातार यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर बाजार को लेकर ज्ञान देने वाले फिन इन्फ्लुएंसर के खिलाफ कार्रवाई करता आया है।

खबर है कि सेबी ने कथित तौर पर देश के जाने-माने मार्केट एक्सपर्ट और एजुकेटर व ट्रेडिंग एडवाइजर अवधूत साठे की कर्जत स्थित ट्रेडिंग अकादमी में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया है। हालांकि सेबी ने आधिकारिक तौर पर अवधूत साठे का नाम नहीं लिया है, लेकिन मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। आपने इस शख्स को अक्सर यूट्यूब पर देखा होगा, आइये आपको बताते हैं आखिर कौन है अवधूत साठे?

क्या करता है अवधूत साठे
मुंबई स्थित अवधूत साठे देश का एक बड़ा फाइनेंशियल इन्फ्लुएंसर है जिसके यूट्यूब पर 936000 सब्सक्राइबर हैं। यूट्यूब चैनल और सेमिनार के जरिए अवधूत साठे लोगों को शेयर मार्केट का ज्ञान देता है। इसमें मार्केट निवेश से जुड़ी रणनीतियां, मार्केट एनालिसिस और चार्ट पैटर्न जैसे कई सब्जेक्ट को वह कवर करता है।

अवधूत साठे का मुख्य फोकस रिटेल इन्वेस्टर्स यानी आम निवेशकों को इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग पर जानकारी देना रहता है। करजत ट्रेडिंग एकेडमी के जरिए अवधूत साठे खुद को एक मार्केट एक्सपर्ट के रूप में प्रजेंट करता है।

सेबी ने क्यों लिया एक्शन
चूंकि, सेबी लगातार फाइनेंशियल इन्फ्लुएंसर के गतिविधियों पर नजर रख रहा है। इसी कड़ी में मार्केट रेगुलेटर को अवधूत साठे के कुछ कार्यक्रम और क्लासेज को लेकर शिकायतें मिली थीं। ऐसा भी कहा गया कि अवधूत साठे पेनी शेयर्स को प्रमोट करने वाले ऑपरेटर्स के साथ मिलकर रिटेल निवेशकों को गुमराह कर सकते हैं, इसलिए सेबी ने उनके ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया।

Related Articles

Back to top button