
लावारिस कुत्तों ने एक बीबीए की छात्रा वैष्णवी साहू (21) पर हमला कर दिया। इस दौरान वैष्णवी के गले और नाक को बुरी तरह से काट लिया। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े और डंडा लेकर कुत्तों को भगाया।
शहर में इन दिनों लावारिस कुत्तों का खौफ है। रात तो छोड़ो अब यह दिन में भी लोगों को अपना शिकार बना रहे। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला चकेरी थानाक्षेत्र के श्याम नगर में हुआ। यहां लावारिस कुत्तों ने एक बीबीए की छात्रा वैष्णवी साहू (21) पर हमला कर दिया। इस दौरान वैष्णवी के गले और नाक को बुरी तरह से काट लिया। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े और डंडा लेकर कुत्तों को भगाया। वैष्णवी के 17 टांके लगे हैं। निजी अस्पताल में भर्ती छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है।