कब आएगा रिलायंस जियो और रिटेल का आईपीओ

रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसके शेयरधारकों के लिए आज बड़ा दिन है, क्योंकि कंपनी 29 अगस्त को 48वीं एजीएम (Reliance industries 48th AGM) आयोजित करने जा रही है। इस एनुअल जनरल मीटिंग पर रिलायंस के शेयरधारकों की नजर रहेगी, क्योंकि इसमें कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी द्वारा किए जाने वाले कुछ अहम ऐलान, इनमें ग्रुप की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के आईपीओ को लेकर घोषणा की जा सकती है।

कंपनी की एजीएम से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर (Reliance industries Shares) 29 अगस्त को हल्की तेजी के साथ 1387 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी की एजीएम 29 अगस्त, 2025 को दोपहर 2:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू होगी।

Reliance AGM के अहम एजेंडे
-रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम को लेकर निवेशकों व शेयरधारकों का फोकस मुख्य रूप से रिलायंस जियो व रिलायंस रिटेल के आईपीओ को लेकर रहेगा, जिस पर मुकेश अंबानी की ओर से ऐलान की संभावना है।

-इसके अलावा, कंपनी अमेरिकी टैरिफ के कारण कच्चे तेल की आपूर्ति और ऑयल टू केमिकल (02C) कारोबार पर पड़ने वाले संभावित असर पर स्पष्टता देगी। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में रूसी तेल के सबसे बड़े खरीदारों में से एक है।

-ऑयल, टेलिकॉम और आईपीओ ऐलान के अलावा, बाज़ार की नज़र रिलायंस इंडस्ट्रीज के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के नजरिये पर भी रहेगी। चूंकि, कंपनी एनर्जी, मीडिया और कनेक्टिविटी के सेक्टर में विस्तार कर रही है, ऐसे में विश्लेषकों को उम्मीद है कि मुकेश अंबानी यह बताएंगे कि एआई के जरिए कैसे इन व्यवसायों को इंटीग्रेटेड किया जा सकता है।

डिविडेंड को मिलेगी मंजूरी
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 5.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है, जिसे 48वीं एजीएम में शेयरधारकों द्वारा मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद एक सप्ताह के अंदर डिविडेंड का पेमेंट कर दिया जाएगा।

ब्रोकरेज बढ़ा चुका है टारगेट प्राइस
हाल ही में ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS on Reliance Industries Share) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर टारगेट प्राइस बढ़ाया है। यूबीएस ने कहा कि हमें उम्मीद है कि RIL आने वाले 12-18 महीनों में अच्छा प्रदर्शन करेगी क्योंकि पिछले 5 वर्षों में समूह की आय में बदलाव से वैल्यू अनलॉकिंग का रास्ता साफ होगा। यूबीएस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर 1750 रुपये का बड़ा टारगेट प्राइस दिया है, जबकि शेयरों का मौजूदा भाव 1387 रुपये है।

Related Articles

Back to top button