लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ
लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है. पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 8 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ोतरी हुई है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 10 पैसे बढ़कर 73.29 रुपये, दिल्ली में 10 पैसे बढ़कर 70.63 रुपये, कोलकाता में 9 पैसे बढ़कर 72.71 रुपये और मुंबई में 10 पैसे बढ़कर 76.25 रुपये, प्रति लीटर है. चेन्नई में डीजल की कीमत 7 पैसे बढ़कर 68.14 रुपये, दिल्ली में 7 पैसे बढ़कर 64.54 रुपये, कोलकाता में 7 पैसे बढ़कर 66.30 रुपये और मुंबई में 8 पैसे बढ़कर 67.55 रुपये, प्रति लीटर है.
सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे तक और डीजल की कीमत में 10 पैसे तक उछाल आया था. 17 दिसंबर को प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत चेन्नई में 73.19 रुपये, दिल्ली में 70.53 रुपये, कोलकाता में 72.62 रुपये और मुंबई में 76.15 रुपये थी. प्रति लीटर डीजल की कीमत चेन्नई में 68.07 रुपये, दिल्ली में 64.47 रुपये, कोलकाता में 66.23 रुपये और मुंबई में 67.47 रुपये थी.
अक्टूबर 2017 से अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमत में वैश्विक स्तर पर करीब 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि सप्लाई ज्यादा हो गई है और डिमांड में कमी आ गई. लगातार गिरती कीमतों के बीच तेल उत्पादन करने वाले देशों की संस्था OPEC (ऑर्गनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज) और रसिया जैसे देश मिलकर कम तेल उत्पादन करने का फैसला लिया. ग्लोबल डिमांड को ध्यान में रखते हुए उत्पादन में 1.2 मिलियन बैरल रोजाना कटौती की गई है.