‘सोन चिड़िया’ के ये डायलॉग आपको फिल्म देखने पर कर देंगे मजबूर, देखें VIDEO
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, मनोज वाजपेयी और मशहूर एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘सोन चिड़िया’ के ट्रेलर के बाद अब इसके डायलॉग वाले वीडियो टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आरएसवीपी द्वारा ट्विटर पर इस फिल्म के तीन डायलॉग टीजर रिलीज किए गए हैं, जो मनोज वाजपेयी, भूमि पेडणेकर और रणवीर शौरी पर बेस्ड हैं. निर्देशक अभिषेक चौबे की फिल्म ‘सोन चिड़यिा’ चंबल के बीहड़ों में घूमते डकैतों की कहानी है. बीहड़ और डकैत की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, मनोज वाजपेयी और भूमि के अलावा रणवीर शौरी और आशुतोष राणा जैसे एक्टर्स भी नजर आने वाले हैं.
आइए, देखते हैं अब इस फिल्म के तीन डायलॉग टीजर-
1. मनोज वाजपेयी- इनका लूटने का अंदाज बड़ा कूल सा है! मिलिए गैंग के लीडर मान सिंह से!
2. भूमि पेडणेकर- ये अपनी बन्दूक की नोक पे सबको रखती हैं! मिलिए इंदूमति तोमर से!