पुलवामा आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए हैं
पुलवामा आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मोदी अपना राजधर्म भूल रहे हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए सत्ता की लालसा शहादत से बहुत बड़ी है। राजधानी दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शहीदों की शहादत और पुलवामा आतंकी हमले को लेकर केंद्र का जमकर घेराव किया।
मोदी-शाह की जोड़ी पर निशाना
कांग्रेस ने मोदी-शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये जोड़ी आतंकवाद पर राजनीति करने में माहिर है। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस 14 फरवरी (पुलवामा आतंकी हमला) से शहीदों के सम्मान में मौन है, लेकिन मोदी-शाह उसपर भी राजनीति कर रहे हैं।
पुलवामा हमले के वक्त शूटिंग में बिजी थे मोदी
सुरजेवाला ने सवाल उठाया कि 14 फरवरी को तीन बजे तक पुलवामा हमले की खबर आने के बाद भी शाम 6 बजे तक मोदी जी कार्बेट पार्क में शूटिंग में बिजी थे। उन्होंने आगे कहा कि जब देश शहीदों के शरीरों के टुकड़े चुन रहा था, तो प्रधानमंत्री अपने लिए नारे लगवा रहे थे। जब पूरे देश के चूल्हे बंद थे, तब मोदी जी चाय नास्ता कर रहे थे।