जल्द ही इस खास मकसद के साथ अफ्रीका जाएंगी इवांका ट्रंप, साथ होंगे यह शख्स
व्हाइट हाउस की सलाहकार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंपमहिलाओं की वैश्विक पहल को बढ़ावा देने के लिए अफ्रीका की यात्रा पर जाने की योजना बना रही हैं. इसकी अगुवाई इवांका ही कर रही हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इस महीने चार से अधिक दिनों के लिए इथियोपिया और आइवरी कोस्ट जाएंगी.
महिला आर्थिक सशक्तिकरण सम्मेलन में लेंगी हिस्सा
व्हाइट हाउस ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि इवांका ट्रंप के कार्यक्रम में आइवरी कोस्ट में महिला आर्थिक सशक्तिकरण सम्मेलन के साथ-साथ दोनों देशों के नेताओं, अधिकारियों और महिला उद्यमियों के साथ बैठक करना और स्थलों का दौरा करना शामिल है.
मार्क ग्रीन होंगे इवांका के साथ
इस यात्रा के दौरान अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी के प्रशासक मार्क ग्रीन इवांका के साथ होंगे.