वायनाड सीट से नामांकन दाखिल कर रहे हैं राहुल गांधी
लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से नामांकन करने पहुंच गए हैं. वह उत्तर प्रदेश में अपनी परंपरागत अमेठी सीट के अलावा इस सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं. वह थोड़ी देर में नामांकन दाखिल करेंगे. साथ ही वह रोड शो भी करेंगे. केरल की वायनाड सीट से एनडीए के उम्मीदवार तुषार वेलापल्ली से राहुल गांधी का मुकाबला होगा.
राहुल गांधी गुरुवार सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वायनाड पहुंचे. इससे पहले राहुल गांधी बुधवार रात को कोझिकोड पहुंच गए थे और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया था. उनके यहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही प्रियंका गांधी भी अलग से यहां पहुंच गई थीं. कांग्रेस पार्टी और यूडीएफ ने राहुल गांधी को केरल से चुनाव लड़ने का निमंत्रण दिया था. इसी तरह के निमंत्रण कर्नाटक और तमिलनाडु से भी आए थे.