जद-एस के कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी श्रीलंका बम धमाकों में
बम धमाकों में पांच जनता दल सेकुलर (जद-एस) के कार्यकर्ता भी मारे गए हैं जो शांगरिला होटल में ठहरे हुए थे, यह नाश्ता करने के लिए गए थे. इन पांच लोगों में से एक शिवन्ना के रिश्तेदार शिवाकुमार ने बताया कि बेंगलुरु से जनता दल सेकुलर के कार्यकर्ता छुट्टी मनाने गए थे.
श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए बम धमाकों में पांच जनता दल सेकुलर (जद-एस) के कार्यकर्ता भी मारे गए हैं जो शांगरिला होटल में ठहरे हुए थे, यह नाश्ता करने के लिए गए थे. इन पांच लोगों में से एक शिवन्ना के रिश्तेदार शिवाकुमार ने बताया कि बेंगलुरु से जनता दल सेकुलर के कार्यकर्ता छुट्टी मनाने गए थे. वे सुबह आठ बजे के करीब होटल पहुंचे. जिस वक्त वह नाश्ते की मेज पर पहुंचे तभी धमाका हुआ और वे मारे गए.
बता दें कि शिवन्ना के सहयोगी के.जे हनुमंताराया, एम. रंगप्पा, के. एम. लक्ष्मीनारायण और लक्ष्मण गौड़ा भी इस विस्फोट में मारे गए. दरअसल ये सभी जनता दल सेकुलर के कार्यकर्ता 18 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए हुए मतदान के बाद 20 अप्रैल को छुट्टी मनाने श्रीलंका गए थे.
आपको बता दें कि श्रीलंका में रविवार को करीब 8 जगहों पर बम धमाके हुए थे, इस हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 290 तक पहुंच गई है.जबकि 450 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.लगातार हुए बम धमाकों में मारे गये 31 विदेशी नागरिकों में सबसे अधिक आठ भारतीय हैं.
घटना के बाद से ही पूरे देश में कर्फ्यू लगा हुआ है, वहीं पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है. अभी तक करीब 24 संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. साथ ही बता दें कि श्रीलंका में घायल लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया और इंडिगो ने कोलंबो के लिए सभी उड़ानों के लिए यात्रा री-शेड्यूलिंग और कैंसिल करने पर पूर्ण शुल्क माफी प्रदान कर रहे हैं.