Sensex में 47 अंकों की तेजी, हरे निशान पर खुले शेयर बाजार
देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख रहा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 47.1 अंकों की मजबूती के साथ 39,101.78 पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 9.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,735.70 पर खुला।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10:30 बजे 48 अंकों की मजबूती के साथ 39,102.85 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी भी लगभग इसी समय 28 अंकों की बढ़त के साथ 11,754.90 पर कारोबार करते नजर आए।
कल कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी से बुधवार को शेयर बाजार में भी तेजी रही। सेंसेक्स करीब 490 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 39,054 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 11,700 के लेवल को पार कर 150 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 5 फीसदी तक चढ़े। कल अमेरिकी के वॉल स्ट्रीट में एसएंडपी 500 सूचकांक और नैस्डैक मंगलवार को रिकॉर्ड बढ़त के साथ बंद हुए।