1999 के सुपर साइक्लोन के बाद फानी सबसे खतरनाक चक्रवात
जेडब्ल्यूटीसी की तरफ से जारी नवीनतम पूर्वानुमान के मुताबिक 1999 के सुपर साइक्लोन के बाद फानी सबसे खतरनाक चक्रवात माना जा रहा है जिसके तीन मई को दोपहर बाद जगन्नाथ पुरी से गुजरने की आशंका है और इस दौरान हवा की रफ्तार 175 किलोमीटर प्रतिघंटे के आसपास रहने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपने एक नए बुलेटिन में कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर पुरी से करीब 610 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित तूफान ओडिशा तट की तरफ अभी छह किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है.
रेल सेवा 4 मई तक प्रभावितरेलवे अधिकारी ने बताया कि साइक्लोन की वजह से आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से लेकर ओडिशा के भद्रक तक रेलवे आवाजाही आज शाम 8 बजे से लेकर 4 मई की सुबह तक बंद की गई हैं. अब तक 103 रेलगाड़िया रद्द की गई हैं, जिन गाड़ियों को रद्द की किया गया है, उनके टिकट रिफंड की व्यवस्था की गई है.