कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा
इंदौर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम कर्मी की बैट से पिटाई के बाद अब भाजपा महासचिव और विधायक आकाश के पिता कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा महासचिव ने परिणाम भुगतने की चेतावनी देते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। पेंशन घोटाले की फाइल ढूंढने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार की जो इच्छा हो वह करने के लिए स्वतंत्र है।