हवाई हमले में 40 लोगों की मौत: लीबिया
लीबिया में एक हिरासत केंद्र पर हुए हवाई हमले में 40 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. लीबिया इस वक्त गृह युद्ध की आग में जल रहा है. हमला किस ओर से हुआ है अभी पता नहीं चल पाया है. समाचार एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक लीबिया की राजधानी त्रिपोली के उपनगर तजौरा में हुआ. लीबिया के सरकारी अधिकारियों द्वारा जारी तस्वीर में दिखाया गया है कि हमले के बाद अफ्रीकी प्रवासी एक अस्पताल में भर्ती हैं. समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक सरकार के आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता मालेक मर्सेक ने कहा कि हमले में 40 लोगों की मौत हुई है जबकि 80 लोग घायल हो गए हैं. त्रिपोली में यूएन समर्थित सरकार ने इस हमले के लिए खलीफा हफ्तार के लड़ाकों को जिम्मेदार ठहराया है और उसे युद्ध अपराधी करार दिया है.