मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज अमेरिका से लौट रहे
कर्नाटक में सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस-जेडीएस के 13 विधायकों ने इस्तीफा दिया है. सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज अमेरिका से लौट रहे हैं. इस बीच, इस्तीफा देने वाले बागी विधायकों को मुंबई भेज दिया गया है. इन सभी विधायकों को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में सोफीटेल होटल में ठहराया गया है. अभी तक विधायकों का इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है. विधानसभा स्पीकर जल्द फैसला लेंगे. विधानसभा सत्र 12 जुलाई से शुरू हो रहा है. वहीं कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है. दिल्ली में कोर ग्रुप की बैठक में हुई जिसमें खड़गे को बेंगलुरु भेजने का फैसला किया गया.