देवशयनी एकादशी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व
आज देवशयनी एकादशी है। आज के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाएंगे, जिससे शादी विवाह के साथ साथ सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। अब चार माह के बाद यानि आठ नवंबर को देव उत्थान एकादशी को भगवान विष्णु नींद से जागेंगे। इसके बाद ही शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। गुरुवार को विजय नगर कॉलोनी स्थित विनायक अपार्टमेंट निवासी ज्योतिषाचार्य पूनम वार्ष्णेय ने बताया कि देवशयनी एकादशी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है।