अमरनाथ यात्रा के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। अधिकारियों की माने तो दोनों श्रद्धालुओं की मौत ह्रदय गति रुक जाने के कारण हुई है। एक यात्री गुजरात और दूसरा झारखंड का बताया जा रहा हैं। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक गुजरात से आए श्रीकांत दोषी (65) पहलगाम ट्रैक पर थे। जिस वक्त वह शेषनाग पहुंचे वहां उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसके बाद उन्हें नजदीकी मेडिकल कैंप ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।