यूपी सरकार ने पानी बचाने के लिए अनोखा फैसला लिया
देश का एक बड़ा हिस्सा लगातार पानी किल्लत से जूझ रहा है, इसे देखते हुए यूपी सरकार ने पानी बचाने के लिए एक अनोखा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में अब विधायकों को पीने के लिए आधा ग्लास पानी ही मिलेगा. दुबारा मांगने पर ही उन्हें पानी मिलेगा. तर्क ये कि ऐसा करने से पानी बचेगा. प्रमुख सचीव प्रदीप दुबे ने एक जारी आदेश में कहा, “जल संरक्षण के उद्देश्य से माननीय अध्यक्ष, विधान सभा द्वारा यह निर्देश दिये गए हैं कि विधान सभा परिसर में प्रारंभ में आधा गिलास पानी दिया जाएगा. बहुत बार ये देखा गया है कि पूरे भरे हुए गिलास पानी का उपयोग नहीं किया जाता है. आवश्यकता होने पर फिर से पानी दिया जा सकता है.”