अलवर में लिंचिंग का मामला सामने आया: राजस्थान
राजस्थान के अलवर में भी लिंचिंग का एक मामला सामने आया है. अलवर में कुछ लोगों ने एक दलित युवक को बेरहमी से पीटा जिसने बाद में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि हमले में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह घटना चोपानकी थाने के फसला गांव की है. सूचना के मुताबिक झिवाना निवासी हरीश जाटव की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई.