राष्ट्रपति शासन लग सकता: कर्नाटक में
कर्नाटक में सियासी संकट फिलहाल जारी है। फिलहाल वहां कोई भी सरकार काम नहीं कर रही है। कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के बाद कुमारस्वामीकी सरकार गिर गई। अब सरकार बनाने का दावा भाजपा को पेश करना है। लेकिन कर्नाटक में भाजपा किसी जल्दबाजी में नहीं दिख रही है। कर्नाटक बीजेपी के नेता बीएस येद्दयुरप्पा पहले कल ही राज्यपाल वजूभाई वाला से मिलने वाले थे और सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले थे लेकिन अचानक ही येद्दयुरप्पा के कार्यक्रम में बदलाव हो गया और वो राज्यपाल से नहीं मिले। जब तक 15 बागी विधायकों पर स्पीकर का कोई फैसला नहीं आ जाता। तब तक यहां राष्ट्रपति शासन लग सकता है।