प्रियंका राजनीति में अब और भी ज्यादा सक्रिय हो गई
लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी की मुसीबतें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. चुनावों के ठीक बाद ही पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जुलाई के महीने में ही कांग्रेस पार्टी को दो और बड़े झटके लग गए हैं. कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार 14 महीनों में ही गिर गई क्योंकि गठबंधन के 15 विधायकों ने बगावत को अंजाम दे दिया. वहीं गोवा में भी कांग्रेस पार्टी के 15 में से 10 विधायकों ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. पार्टी इतने बड़े संकटों से जूझ रही है और इस समय राहुल गांधी दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन इस मुश्किल दौर में भी अगर किसी कांग्रेसी नेता ने हिम्मत नहीं हारी है वो हैं प्रियंका वाड्रा. लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद प्रियंका राजनीति में अब और भी ज्यादा सक्रिय हो गई हैं. अब वो अपनी आवाज को पहले से भी ज्यादा मुखर तरीके से उठा रही हैं चाहे वो धरातल पर हो या सोशल मीडिया पर. सोशल मीडिया की अगर बात करें तो प्रियंका इस मामले में अपने भाई राहुल गांधी से भी आगे निकल गई हैं.