राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक हसन मुश्रीफ के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर पार्टी प्रमुख शरद पवार ने अप्रत्यक्ष तौर पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. शरद पवार ने भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) का नाम लिए बिना कहा कि जिनके हाथ में सत्ता होती है, वे लोगों को अपनी तरफ लाने की कोशिश करते हैं. जैसा कि मैंने उनमें से कुछ के साथ बात की, (प्रवर्तन निदेशालय) ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है, ठीक वैसे ही जैसे कोल्हापुर में हुआ था. शरद पवार का इशारा हसन मुश्रीफ के यहां आयकर विभाग के छापे था. शरद पवार ने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया और बाद में छापेमारी हुई.
Related Articles

योगी सरकार भू-माफियाओं के खिलाफ एक्शन में, मोहनलालगंज में लगभग 60 बीघा अवैध प्लाटिंग कराई ध्वस्त
May 18, 2023

उत्तराखंड में दुष्कर्म के मामलों में लगातार हुई बढ़ोतरी तो वहीं डीजीपी ने ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई करने के दिए निर्देश
May 24, 2022