जापान की मशहूर टीवी जाएंट कंपनी AIWA ने एक बार फिर भारत में वापसी की है और इस बार कुछ अलग अंदाज में. AIWA इस बार कई नए रेंज और बेहतरीन प्रोडक्ट्स के साथ उतरी है. कंपनी को एक समय उसके म्यूजिक सिस्टम और वॉकमैन के लिए जाना जाता था. लेकिन लेटेस्ट लॉन्च में कंपनी ने भारतीय यूजर्स पर फोकस करते हुए हुए नए टीवी लाइनअप और ऑडियो प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. कंपनी के अनुसार नए प्रोडक्ट्स एक ‘स्टेट ऑफ आर्ट’ हैं. कंपनी अब पूरी तरह से नए स्मार्ट 4K अल्ट्रा हाई डेफिनेशन LED TV, स्मार्ट होम ऑडियो सिस्टम, वायरलेस हेडफोन और पर्सनल ऑडियो प्रोडक्ट्स बेचने के लिए तैयार है.