पिछले कुछ महीनों से दर्द से जूझ रहे टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने एम्सटर्डम अपने घुटनों की सर्जरी करवाई है। सर्जरी सफल हुई। उन्हें ठीक होने में चार से छह सप्ताह का समय लगेगा। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और महान फील्डर जॉन्टी रोड्स ने बाए हाथ के इस स्टार खिलाड़ी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने लिखा, ‘सुरेश रैना आप अपने काम करने की शैली की वजह से कई लोगों की प्रेरणा रहे हैं। खासकर पिछले कुछ सालों में, लेकिन मेरे दोस्त अब अपने शरीर की सुनो। मैं आपको जितना जानता हूं, उस पर कह सकता हूं कि आप कल ही ट्रेनिंग करना चाह रहे हों। आराम से।’