इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने 64 मेगापिक्सल स्मार्टफोन कैमरा सेंसर के बाद 108 मेगापिक्सल का दुनिया का पहला स्मार्टफोन कैमरा सेंसर पेश किया है। सैमसंग ने यह सेंसर चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के साथ मिलकर तैयार किया है। बता दें कि इससे पहले सैमसंग ने 64 मेगापिक्सल का सेंसर पेश किया है जो कि जल्द ही शाओमी के नए स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा। सैमसंग के 64 मेगापिक्सल स्मार्टफोन कैमरा सेंसर का नाम ISOCELL GW1 है। वहीं अब 108 मेगापिक्सल सेंसर को लेकर सैमसंग का मानना है कि इसकी मदद से स्मार्टफोन यूजर बेहतर फोटोग्राफी कर सकेंगे।