उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दिया जोर का झटका, बताई शांति वार्ता की नई शर्त
उत्तर कोरिया ने साफ कर दिया है कि जब तक अमेरिका अपनी शत्रुतापूर्ण नीति का त्याग नहीं कर देता तब तक उसके साथ किसी तरह की शांंति वार्ता नहीं की जा सकती। उत्तर कोरिया का यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिकी प्रशासन न यह दावा किया है कि जल्द ही राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात शासक किम जोंग उन के साथ होगी। इसके साथ ही उन अटकलों के दौर पर विराम लग गया जो जोंग और ट्रंप की मुलाकात करने पर आमादा थे।
प्योंगयांग का संदेश उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल के स्टॉकहोम में बैठकों में भाग लेने के घंटों बाद आया था। इसमें कहा गया था कि परमाणु निरस्त्रीकरण पर वाशिंगटन के साथ बातचीत को निलंबित कर दिया गया था। दूसरी ओर अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि वार्ता बेहद अच्छी रही वाशिंगटन दो सप्ताह में एक और बैठक में भाग लेने की योजना बना रहा था।