इको फ्रेंडली दिवाली के लिए फॉलो करे ये टिप्स, स्वस्थ और वातावरण दोनों रहेंगे सुरक्षित
आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है eco friendly दिवाली बनाने के टिप्स। जी हाँ दिवाली को अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। जिसे मनाने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बेहद उत्सुक हैं। लेकिन बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण के कारण कुछ लोगों के मन में सेहत को लेकर भी डर बना हुआ है। ऐसे में हर किसी के लिए जरूरी है कि वह इस साल इको-फ्रेंडली दिवाली मनाए। इससे ना केवल उनका फायदा होगा बल्कि पूरे समाज का भी फायदा होगा। प्लास्टिक के दुष्परिणाम जानने के बावजूद भी ना केवल दुकानदार बल्कि खरीदार भी प्लास्टिक के बैग का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्लास्टिक के बहुत से नुकसान हैं, जैसे यह मिट्टी के उपजाऊपन को नुकसान पहुंचाता है और आसानी से नष्ट भी नहीं हो पाता। पर्यावरण के लिए लोग इसके बजाय कपड़े या फिर जूट बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। गिफ्ट रैपर भी इको-फ्रेंडली दिवाली के रास्ते में एक रोड़ा है। प्लास्टिक के गिफ्ट रैपर के बजाए ग्रीन फैब्रिक या फिर अखबार से बने पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
या फिर अपनी सहजता के हिसाब से गिफ्ट रैपर डिजाइन कर सकते हैं। एलईडी लाइट का इस्तेमाल भी इको-फ्रेंडली दिवाली मनाने की दिशा में एक अच्छा कदम होगा। इससे अतिरिक्त बिजली की खपत से बचा जा सकता है। इस दिवाली आप एलईडी स्ट्रिप खरीद सकते हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल हैं। इसे बनाने में गैलियम फोस्फाइड का इस्तेमाल होता है। इससे कम ऊर्जा की खपत करते हुए अधिक प्रकाश मिलता है। पटाखों से दूरी बनाना भी एक अच्छा फैसला होगा क्योंकि इससे वायु में प्रदूषण की मात्रा बढ़ती है। पटाखों का जहरीला धुंआ स्वास्थ्यय के लिए काफी हानिकारक होता है। दिवाली को पटाखों के बिना सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए आप दूसरों को भी जागरुक कर सकते हैं। दिवाली में लोगों का घर मिठाईयों से भर जाता है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि खाने का बिल्कुल भी नुकसान ना हो क्योंकि इससे भी पर्यावरण को क्षति पहुंचती है। खाने की बर्बादी करने से अच्छा आप गरीबों के बीच मिठाई और कपड़े बांट सकते हैं। इससे ना केवल आपकी दिवाली अच्छी होगी बल्कि आसपास खुशियां भी फैलेंगी।