त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त पड़े 30817 पदों पर 19 दिसंबर को होगा उपचुनाव…..
त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त पड़े 30817 पदों पर उपचुनाव 19 दिसंबर को होगा। सरकार के अनुमोदन के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। उपचुनाव की प्रक्रिया नौ दिसंबर को नामांकन दाखिल करने के साथ होगी। मतगणना 21 दिसंबर को होगी। इसके साथ ही संबंधित पंचायतों में आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है।
हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों के दौरान बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर नामांकन दाखिल नहीं होने से ये रिक्त रह गए थे। इसी प्रकार प्रधानों के 124 और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 11 पद खाली चल रहे थे। सबसे अधिक दिक्कत ग्राम पंचायतों में आई। 4863 ग्राम पंचायतों में सदस्यों का कोरम पूरा न होने के कारण पंचायत का गठन नहीं हो पाया है।
इस सबको देखते हुए आयोग ने उपचुनाव का प्रस्तावित कार्यक्रम शासन को भेजा। न्याय विभाग से राय के बाद हरिद्वार जिले में रिक्त हुए पदों को भी इसमें शामिल कर लिया गया। विभागीय मंत्री से अनुमोदन मिलने के बाद शासन ने मंगलवार को आयोग को सूचना भेज दी। इसके पश्चात राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने भी उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी।
उपचुनाव का कार्यक्रम
नामांकन :- नौ व 10 दिसंबर (सुबह 10 से शाम पांच बजे तक)
जांच :- 11 दिसंबर (सुबह 10 बजे से)
नाम वापसी :- 12 दिसंबर (सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक)
चुनाव चिह्न आवंटन :-12 दिसंबर (दोपहर डेढ़ बजे से)
मतदान :- 19 दिसंबर (सुबह आठ से शाम पांच बजे तक)
मतगणना :- 21 दिसंबर (सुबह आठ बजे से)
इन पदों पर होगा चुनाव
पद————————–संख्या
ग्राम पंचायत सदस्य——30679
ग्राम प्रधान———————125
क्षेत्र पंचायत सदस्य————12
जिला पंचायत सदस्य———-01