आपके लिए आने वाला साल होगा शुभ अगर ऐसे करेगे गणपति की पूजा

साल 2020 यानी कि नये साल की शुरुआत में केवल कुछ ही दिन शेष बचे हैं. नए साल यानी कि 1 जनवरी बुधवार को पड़ रही है. धार्मिक रीतियों के अनुसार, गणेश भगवान की पूजा करने से हर काम मंगलमय होता है. मान्यता है कि वो सभी प्रकार के रोग, द्वेष और विघ्न को हर लेते हैं और भक्तों का कल्याण करते हैं. बुधवार को गणेश भगवान का दिन माना जाता है.मान्यता है कि यदि इस दिन भक्त सच्चे मन से गणेश भगवान की पूजा अर्चना करते हैं तो उनकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप नए साल के आगमन को अपने लिए शुभ और मंगलदायक बना सकते हैं

गणपति की करें पूजा
नए साल के पहले दिन सुबह जल्दी उठकर नित्यकर्म और स्नान निपटा लें. इसके बाद पूजाघर की साफ सफाई करें. मंदिर में दिया जलाएं और भगवान को अगरबत्ती लगाएं. गणेश जी की प्रतिमा को पवित्र जल से स्नान करवाएं. उन्हें उनके स्थाल पर स्थापित करें और दूर्वा, लड्डू का भोग लगाएं और गुड़हल का फूल चढ़ाएं

इसे बाद गणेश भगवान की आरती का पाठ करें. अगर बजरंगबली आपके इष्ट देव हैं तो आप रोज सुबह शाम बजरंग बाण, हनुमान चालीसा और सुंदर काण्ड का पाठ भी कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button