Apple को चुनौती देने के लिए Xiaomi, OPPO और Vivo आए साथ
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां Xiaomi, OPPO और Vivo ने Apple को चुनौती देने के लिए हाथ मिलाने का फैसला किया है। ये तीनों ही कंपनियां स्मार्टफोन में फाइल ट्रांसफर करने के लिए फास्ट मोड लाने की तैयारी में है। ये Fast Mode भी Apple Airdrop की तरह काम करेगा, जिससे आप आसानी से डिवाइस-टू-डिवाइस ट्रांसफर कर सकेंगे। ये तीनों चीनी कंपनियों ने एक साथ मिलकर Inter-Transfer Alliance ग्रुप वेंचर पर काम कर सकती हैं। इस वेंचर के तौर पर तीनों ही स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां Peer-to-Peer Transmission Alliance का हिस्सा होंगी। इस वजह से इन तीनों ही कंपनियों के स्मार्टफोन्स में फाइल आसानी से ट्रांसफर की जा सकेगी।
आपको बता दें कि इस फाइल ट्रांसफरिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी की काफी समय से बीटा टेस्टिंग चल रही थी। इसके स्टेबल वर्जन को अब ग्लोबली रोल आउट किया गया है। इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से यूजर्स एक स्मार्टफोन से दूसरे स्मार्टफोन में बिना किसी शेयरिंग ऐप का इस्तेमाल किए 20MB/s की स्पीड से फाइल ट्रांसफर कर सकेंगे। इसकी वजह से यूजर्स अपने फोन में क्लिक की गई तस्वीर को बिना किसी परेशानी के अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। इस सर्विस की खास बात ये होगी कि इसमें कई तरह के फाइल फॉर्मेट्स जैसे कि वीडियोज, फोटोज, गाने और डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं।
इन दिनों बेहतर रिजोल्यूशन के कैमरे स्मार्टफोन्स में आने लगे हैं, जिसकी वजह से क्लिक की गई फोटोज और वीडियोज को एक स्मार्टफोन से दूसरे स्मार्टफोन में ट्रांसफर करने के लिए यूजर्स को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। यूजर्स कई थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे की Shareit, Easy Share आदि का इस्तेमाल करके एक स्मार्टफोन से दूसरे स्मार्टफोन में फाइल ट्रांसफर करते हैं। इन थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ परेशानी ये होती है कि इनके साथ कई कॉमर्शियल्स और बेवजह के ऐप्स की वजह से यूजर्स परेशान होते हैं। इस तरह की ट्रांसफर टेक्नोलॉजी के माध्यम से यूजर्स के लिए फाइल ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा।